कासगंज : प्रशासन मनरेगा के तहत जॉब कार्ड धारकों को काम दिलाने की बात कह रहा है. वहीं जिले के जॉबकार्डधारकों का साफ कहना है कि उन्हें न तो काम मिल रहा है और न काम की कीमत. ग्राम प्रधान ने साफ कह दिया है कि जाओ जिसे वोट दिया है उसी से काम भी मांग लो. कुछ लोगों ने रोजगार सेवक पर पंचायत के बाहर से काम कराए जाने का आरोप भी लगाया है.
कासगंज: ग्रामप्रधान के बिगड़े बोल, कहा- जिसको वोट दिया उसी से मांगो काम - कासगंज न्यूज
यूपी के कासगंज जिले में मजदूरों के पास जॉबकार्ड होने के बावजूद भी मनरेगा के तहत उन्हें काम नहीं मिल रहा है. इतना ही नहीं, जिन मजदूरों ने थोड़ा बहुत काम किया भी है, उन्हें उस काम का भुगतान अब तक नहीं किया गया है.
मामला जिले के पटियाली ब्लॉक की रतनपुर, फंतिहापुर और कनेसर ग्राम पंचायतों का है. इन पंचायतों में कई जॉबकार्ड धारकों ने पर्याप्त काम नहीं मिलने की बात कही. वहीं जिन जॉबकार्ड धारकों ने मनरेगा के तहत काम किया है, उनको भी अब तक भुगतान नहीं हो सका है. ग्राम पंचायत कनेसर नगला डलू के एक जॉबकार्ड धारक ने प्रधान और रोजगार सेवक पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए वोट न देने पर काम न देने की बात भी कही है.
इस मामले में जिला मनरेगा अधिकारी रामायण सिंह यादव ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि जॉबकार्ड प्रत्येक ब्लॉक पर उपलब्ध है. लोगों को वहां से ही इसे ले लेना चाहिए, इसके बावजूद सचिवों को भी निर्देश दिए गए हैं कि जॉबकार्ड गांव में पहुंच कर उपलब्ध कराए जाएं. जिन जॉबकार्ड धारकों को काम का पैसा नहीं मिला है, वह संबंधित ब्लॉक के बीडीओ से अपनी समस्या बता सकते हैं.