उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करंट लगने से मजदूर की मौत, जानें क्या है मामला - etv bharat up news

आचार संहिता लगने के बाद सूचना विभाग का प्रचार के लिए लगाए गए होर्डिंग को उतारते समय विद्युत करंट लगने से मजदूर की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है.

ईटीवी भारत
करंट लगने से मजदूर की मौत

By

Published : Jan 9, 2022, 6:13 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 11:01 PM IST

कासगंज: आचार संहिता लगने के बाद सूचना विभाग का प्रचार के लिए लगाए गए होर्डिंग को उतारते समय विद्युत करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं, दूसरा मजदूर गंभीर रुप से झुलस गया, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

दरअसल, कासगंज में सूचना विभाग की ओर से लगाए गए होर्डिंग को उतारने के लिए शासन से ठेके पर दो मजदूरों को कासगंज भेजा गया था. मजदूर बिजली के पोल पर चढ़कर होर्डिंग उतार रहे थे कि तभी उमेश नामक एक मजदूर करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें:हाथरस: बेकरी में काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौत

वहीं, दूसरा मजदूर रोहित गंभीर रुप से झुलस गया. उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है.

इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी कासगंज हर्षिता माथुर ने बताया कि सूचना विभाग के कर्मचारियों की ओर से होर्डिंग हटाने का काम चल रहा था तभी विद्युत करंट की चपेट में आने से एक कर्मचारी की मौत हो गई है. नियमानुसार सरकार की ओर से मृतक के परिजनों को मदद दिलायी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jan 9, 2022, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details