उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईंट से कूचकर हुई थी महिला की हत्या, देवर गिरफ्तार - पत्थर से कूच कर हत्या

यूपी के कासगंज में विगत 20 जनवरी को पत्थर से कूच कर हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने महिला के कातिल उसके देवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग की गई सीमेंट की ईंट भी बरामद की है.

ईंट से कूचकर हुई थी महिला की हत्या
ईंट से कूचकर हुई थी महिला की हत्या

By

Published : Jan 27, 2021, 8:07 PM IST

कासगंज:जिले में विगत 20 जनवरी को एक अज्ञात महिला का शव कासगंज सदर कोतवाली के ब्लॉक परिसर में पड़ा हुआ मिला था. जिसके बाद से पुलिस महिला के हत्यारे की तलाश में जुटी हुई थी. जांच में महिला की शिनाख्त श्रीमती उषा पत्नी भगवती प्रसाद के रूप में हुई. महिला की शिनाख्त के बाद पुलिस ने हत्यारे की तलाश में टीमें लगा दीं थी.

बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रोडवेज बस स्टैंड के पास बने सार्वजनिक शौचालय के पीछे रास्ते पर अभियुक्त ज्ञान सिंह गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग की गई ईंट भी बरामद की है. पकड़े गए हत्याभियुक्त ज्ञान सिंह ने पूछताछ में बताया कि मृतका उषा देवी को मेरा भाई भगवती प्रसाद पश्चिम बंगाल से शादी करके लाया था. कुछ समय पश्चात उषा देवी के साथ मैंने शादी कर ली. शादी के बाद उसे लेकर पहले बदायूं फिर गाजियाबाद में रहने लगा. घटना के करीब तीन-चार दिन पहले ही ऊषा अपने पूर्व पति भगवती प्रसाद के यहां कासगंज में आकर रहने लगी.

जिसके बाद मैं उषा देवी को लेने अपने भाई के घर पहुंचा, लेकिन वह मेरे साथ चलने को तैयार नहीं हुई साथ ही झगड़ा करने लगी. जिसके बाद मैंने उसे बहाने से ब्लॉक परिसर में बुलाया और ईंट से कुचल कर उसकी हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details