कासगंज:जिले के कोतवाली सोरों क्षेत्र के होडलपुर गांव में एक दिव्यांग व्यक्ति ने जमीनी विवाद के चलते गांव की 60 वर्षीय जामवती नामक महिला को गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी पुष्टि अपर पुलिस अधीक्षक ने की है. हत्यारोपी भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ब्रजेश उपाध्याय का साला बताया जा रहा है.
सोरों क्षेत्र के होडलपुर गांव निवासी दिव्यांग व्यक्ति मोनू उर्फ देव गांव की जामवती नामक महिला के मकान पर कब्जा करना चाहता था. इसी को लेकर मोनू का विवाद महिला से चल रहा था, जिसके कारण दिव्यांग मोनू ने महिला को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. जब आरोपी इस घटना को अंजाम दे रहा था, तो वहां छतों पर खड़े लोगों ने आरोपी की हत्याकांड की घटना को कैमरे में कैद कर लिया, लेकिन किसी ने महिला को बचाने की कोशिश नहीं की. घटना की सूचना पर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और घटना के बारे में लोगों से पूछताछ की.