उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: बाइक सवार महिला का अपहरण कर किया सामूहिक दुष्कर्म

जिले के कोतवाली क्षेत्र में युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां युवती ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बाइक सवार महिला को अगवा कर किया सामूहिक दुराचार

By

Published : Jul 6, 2019, 11:16 AM IST

कासगंज: जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि महिलाओं का रात में निकलना भी दूभर हो गया है. ताजा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का सामने आया है. जहां बाइक सवार एक युवती को बदमाशों ने कार से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर महिला को अगवा करने के स्थान पर छोड़कर फरार हो गए.

पुलिस अधीक्षक ने दी घटना की जानकारी.

जानिए क्या है मामला

  • शहर के कोतवाली क्षेत्र का मामला.
  • बीती रात फर्रुखाबाद से भतीजे के साथ बाइक पर सवार होकर युवती एक शादी समारोह में जा रही थी.
  • गांव अमरपुर के समीप कार सवार बदमाशों ने युवती को अगवा कर लिया और एटा ले गए.
  • बदमाशों ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला.
  • बदमाश युवती को अगवा किए गए स्थान पर छोड़कर फरार हो गए.

महिला की तहरीर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. महिला का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है. महिला का जिस जगह से अपहरण किया गया उसी जगह पर वापस बदमाशों द्वारा सुबह पांच बजे छोड़ा गया है. इन बिंदुओं पर भी पड़ताल की जा रही है. टीमें गठित कर दी गई हैं.जल्दी खुलासा किया जाएगा.
सुशील घुले, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details