कासगंज:उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ अत्याचार कम होने का नाम ले रहा है. ताजा मामला कासगंज जिले का है. जनपद में दबंगों ने पति के घर पर ना होने का फायदा उठाकर एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. एसपी के आदेश पर कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है.
जाने पूरा मामला-
दरअसल, ये मामला कासगंज जनपद के पटियाली कोतवाली क्षेत्र का है. घर में घुसकर महिला से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. पीड़िता का आरोप है कि घटना का विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट भी की.