उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एसपी के आदेश पर मामला दर्ज - order of kasganj sp

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. एसपी के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तालाश शुरू कर दी है.

सामूहिक दुष्कर्म,
सामूहिक दुष्कर्म,

By

Published : Apr 4, 2021, 1:55 AM IST

कासगंज:उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ अत्याचार कम होने का नाम ले रहा है. ताजा मामला कासगंज जिले का है. जनपद में दबंगों ने पति के घर पर ना होने का फायदा उठाकर एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. एसपी के आदेश पर कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया गया है.

जाने पूरा मामला-

दरअसल, ये मामला कासगंज जनपद के पटियाली कोतवाली क्षेत्र का है. घर में घुसकर महिला से हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. पीड़िता का आरोप है कि घटना का विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट भी की.

इसे भी पढ़ें: जमीन विवाद में लाठी से पीट-पीटकर हत्या

आरोपियों की तालाश में जुटी पुलिस


कासगंज एसपी मनोज कुमार सोनकर को शिकायती पत्र देकर पीड़िता ने बताया कि एक मार्च को वह अपने घर पर अकेली थी. रात करीब आठ बजे गांव के ही निशार, पप्पू पुत्र शब्बीर उसके घर पर आए और पति के बारे में पूछताछ की. पति के घर पर नहीं होने की जानकारी मिलने के बाद आरोपी गाली गलौज करने लगे. चीखपुकार सुनकर पहुंची सास को भी दबंगों ने मारा पीटा. महिला ने बताया कि दोनों नामजद आरोपियों ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया, और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details