कासगंज: जिले में एक परिवार को झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराना महंगा पड़ गया. आरोप है कि इलाज के दौरान 50 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. परिजनों ने इस पूरे मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. हालांकि बाद में ढाई लाख रुपये में मृतका के परिजनों ने समझौता कर लिया.
कासगंज: इलाज के दौरान महिला की मौत, झोलाछाप डॉक्टर पर आरोप - woman dies during treatment
उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक महिला को झोलाछाप डॉक्टर से दवा लेना महंगा पड़ गया. परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर से इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
पूरा मामला कासगंज कोतवाली क्षेत्र के लालपुर गांव का है. यहां झोलाछाप डॉक्टर से इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. दरअसल लक्ष्मी देवी के सिर में अचानक दर्द शुरू हो गया था. पड़ोस में रह रहे आलोक झोलाछाप डॉक्टर है. उसने दर्द ठीक करने के नाम पर दवा दे दी, जिससे उनकी हालत और खराब हो गई. बाद में डॉक्टर ने कुछ और इलाज कर सही करने की कोशिश की, लेकिन लक्ष्मी देवी की मौत हो गई. हालांकि बाद में परिजनों ने ढाई लाख रुपये में समझौता कर लिया.
ये भी पढ़ें-यूपी में कोरोना के दो नये मामले आये सामने, राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 19