कासगंज: जिले में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. महिला अपने रिश्तेदार के घर से वापस आ रही थी, तभी पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दी. इससे पहले भी यहां पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
पिकअप ने ऑटो में मारी टक्कर, महिला की मौत - कासगंज में महिला की मौत
कासगंज में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. महिला अपने रिश्तेदार के घर से वापस आ रही थी तभी यह हादसा हो गया.
![पिकअप ने ऑटो में मारी टक्कर, महिला की मौत सड़क दुर्घटना में महिला की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9570693-278-9570693-1605613274969.jpg)
परिजनों ने लगाया जाम
पूरा मामला कासगंज जनपद के थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के गांव महमूदपुर का है. महिला अपने रिश्तेदार के घर से ऑटो से घर वापस आ रही थी. इसी दौरान गांव महमूदपुर के पास अज्ञात पिकअप ने ऑटो में टक्कर मार दी. ऑटो में सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चालक पिकअप लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने बदायूं मार्ग पर जाम लगा दिया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिवार को समझाकर वापस भेजा और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सोमवार को भी इसी जगह पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई थी.