कासगंज:जनपद के सहावर थाना क्षेत्र के लोचन नगला में शनिवार को एक तेज रफ्तार के कारण हादसा हो गया. यहां तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे लकड़ी बीन रही महिला और एक बाइक सवार को रौंद दिया. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया.
कासगंज में सड़क हादसा, महिला की मौत बाईक सवार घायल - कासगंज समाचार
उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में शनिवार को सड़क हादसा हो गया. यहां एक पिकअप ने महिला और बाईक सवार को टक्कर मार दी. इसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाईक सवार घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामला कासगंज जनपद के सहावर थाना क्षेत्र के लोचन नगला के निकट का है. यहां एक अनियंत्रित पिकअप गाड़ी ने एक बाइक सवार और सड़क किनारे लकड़ी बीन रही महिला को टक्कर मार दी. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों को बाइक सवार को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया.
इस दौरान एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक पिकअप गाड़ी सहावर की तरफ से तेज गति से आ रही थी. तेज रफ्तार के कारण सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने के चलते अनियंत्रित होकर पिकअप पहले बाइक सवार से टकराई फिर सड़क किनारे लकड़ी बीन रही महिला को रौंद दिया. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं घायल बाइक सवार का गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.