उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कासगंज: अस्पताल में इलाज न मिलने से हुई महिला की मौत, जांच में जुटा प्रशासन

By

Published : Jun 6, 2019, 9:12 PM IST

गंजडुंडवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को इलाज न मिलने पर महिला की मौत हो गई थी. वहीं, ईटीवी भारत द्वारा खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए. वहीं, एसीएमओ ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

महिला की मौत के बाद जांच में जुटा प्रशासन.

कासगंज:जिले के गंजडुंडवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को इलाज न मिलने पर महिला की मौत हो गई थी. वहीं, महिला की मौत की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया. प्रशासन ने जांच के आदेश देते हुए एसीएमओ को जांच टीम के साथ गंजडुंडवारा सीएचसी भेजा.

महिला की मौत के बाद जांच में जुटा प्रशासन.

क्या है पूरा मामला-

  • बुधवार को ईटीवी भारत ने इलाज न मिलने पर अस्पताल में हुई महिला की मौत की खबर प्रमुखता से चलाई थी, जिसके बाद प्रशासन में खलबली मच गई.
  • मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतिमा श्रीवास्तव ने तत्काल मामले की जांच के आदेश दिए.
  • गुरुवार को एसीएमओ के निर्देशन में जांच टीम को गंजडुंडवारा सीएचसी भेजा गया.

बुधवार को बाइक से हुई दुर्घटना में घायल महिला को अस्पताल लाया गया था. घटना के समय अस्पताल में डॉक्टरों की अनुपस्थिति का होना सही पाया गया. मौके पर नियुक्त डॉ. मेघांशु गुप्ता ड्यूटी पर नहीं थे. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
-एसपी सिंह, एसीएमओ, कासगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details