उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: घर में लगी आग से फटा सिलेंडर, महिला की मौत - कासगंज में आग से झुलसी महिला की मौत

यूपी के कासगंज में एक घर में अज्ञात कारणों से लगी आग की चपेट में आकर गैस सिलेंडर फट गया. जिसकी चपेट में आने से महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.

kasganj today news
घर में लगी आग

By

Published : Jul 13, 2020, 3:53 AM IST

कासगंज: मामला जनपद की कोतवाली सदर के बड्डू नगर इलाके का है, जहां एक घर में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग लगने से घर में रखा सिलेंडर भी आग की चपेट में आने से फट गया और सिलेंडर की चपेट में आकर एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई. वहीं धमाके से घर की छत उड़ गई. आस-पड़ोस के लोगों द्वारा दमकल विभाग को सूचना दी गई. पड़ोसियों द्वारा गंभीर महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया था. इलाज के लिए जाते समय रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया.

आग लगने से फटा सिलेंडर
कासगंज के वुडडू नगर में रहने वाले अशफाक की पत्नी मेहरूनिशा रविवार सुबह अपने घर में अकेली थी, तभी अचानक उसके घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जब तक आस पास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक रसोई में रखा सिलेंडर भी आग की चपेट में आ गया और फट गया.

इलाज के दौरान महिला की मौत
सिलेंडर की चपेट में आकर घर में मौजूद मेहरूनिशा गंभीर रूप से जल गईं. तत्काल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने महिला को अलीगढ़ रेफर कर दिया. इलाज के लिए अलीगढ़ ले जाते समय मेहरूनिशा की रास्ते में ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी सहित दमकल विभाग मौके पर पहुंच गया. दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. वहीं एडीएम ने भी मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details