कासगंज: जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में पत्थर से कूचकर एक महिला की हत्या कर दी गई. महिला के शव को हत्यारों ने जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में फेंक दिया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पत्थर से कूचकर महिला की हत्या - कासगंज अपर पुलिस अधीक्षक
यूपी के कासगंज में जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर से बुधवार सुबह एक महिला का शव मिला. मामले के खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ने टीमें गठित कर दी हैं. उनका कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा होगा.
मामला जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र का है. बुधवार को एक महिला का शव जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय के निकट से बरामद किया गया. कार्यालय के कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा और क्षेत्राधिकारी आरके तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.
अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. वहीं सर्विलांस और डॉग स्क्वॉयड की टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा कर रही हैं. साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई कर जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.