उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंजः रिश्तेदारों ने महिला को बंधक बनाकर पीटा, Video Viral

यूपी के कासगंज में एक महिला को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

etv bharat
महिला की पिटाई.

By

Published : Dec 24, 2019, 9:42 AM IST

कासगंजः सिढ़पुरा कोतवाली इलाके में इंदिरा नगर की रहने वाली महिला से घर में बंधक बनाकर पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि महिला के रिश्तेदारों ने ही उसके साथ पिटाई की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

रिश्तेदारों ने महिला को बंधक बनाकर पीटा.


पीड़ित महिला माया देवी के मुताबिक, उसे और उनके बच्चों को पहले घर में बंधक बनाया गया. फिर उन्हें रस्सी से बांधकर जमकर पीटा गया. यही नहीं, माया देवी के पास से उनके गहने और कुछ नगदी भी उनके रिश्तेदारों ने छीन लिए. मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी दबंगों ने उसकी पिटाई कर दी.

पुलिस को सूचना मिली थी कि किसी महिला को पीटा जा रहा है. पुलिस तत्परता के साथ मौके पर पहुंची और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
-गवेंद्र पाल गौतम, क्षेत्राधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details