उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज में महिला को दबंगों ने घर में घुसकर पीटा, एक गिरफ्तार - महिला के साथ मारपीट

यूपी के कासगंज जिले में एक महिला ने दबंगों पर उसे घर में घुसकर पीटने का आरोप लगाया है. महिला ने थाने में शिकायती पत्र भी दिया है.

महिला ने दबंगों पर लगाया घर में घुसकर पीटने का आरोप
महिला ने दबंगों पर लगाया घर में घुसकर पीटनेमहिला ने दबंगों पर लगाया घर में घुसकर पीटने का आरोप का आरोप

By

Published : Aug 17, 2020, 2:20 PM IST

कासगंज: जिले में एक महिला ने दबंगों के द्वारा उसको घर में घुसकर पीटने का आरोप लगाया है. वहीं महिला ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि दबंगों ने उसको घर में घुसकर न केवल मारा-पीटा, बल्कि उसके घर की दीवार और चूल्हा भी तोड़ दिया. महिला ने इस पूरे मामले में छह लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. फिलहाल पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला कासगंज जनपद के थाना सिढ़पुरा के ग्राम समौठी का है, जहां की रहने वाली मीना देवी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गांव के ही दबंग किस्म के लोगों ने उसके घर में घुस गए और मारपीट की. दबंगों ने हमारे घर की दीवार और घर में बना चूल्हा तोड़ दिया. शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आ गए, जिसके बाद दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. वहीं पूरा विवाद जमीन को लेकर बताया जा रहा है.

पीड़ित महिला मीना देवी ने गांव के ही सत्यवीर पुत्र रामदास, मोहर पाल, रामफल और रामवीर पुत्र नेकसे, कालीचरण पत्र जीवाराम, जितेंद्र पुत्र रामफल सहित 6 लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details