उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी ने कराई थी पति की हत्या, 3 गिरफ्तार - हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार कासगंज

कासगंज के थाना ढोलना क्षेत्र में 18 दिसंबर को खेत में हुई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Dec 29, 2020, 8:13 PM IST

कासगंज: जिले में 18 दिसंबर को खेत में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त गमछा बरामद किया है.

ढोलना क्षेत्र में हुई थी वारदात

थाना ढोलना क्षेत्र के ग्राम तैय्यबपुर कमालपुर निवासी राम अवतार पुत्र कल्लू सिंह की खेत पर रखवाली करते समय गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी. उसका शव हजारा नहर पुल के पास कोटरा गांव जाने वाली सड़क पर पड़ा मिला था. मृतक के भाई राजेन्द्र सिंह ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाना ढोलना पर मामला दर्ज कराया था. घटना के तुरंत बाद थाना ढोलना पुलिस और स्वाट टीम सर्विलांस के माध्यम से हत्यारों की तलाश में जुट गई थी. जहां मंगलवार को पुलिस ने हत्या में शामिल नेकसे उर्फ ओम प्रकाश पुत्र चन्द्रपाल, राजू पुत्र नाथूराम और गुड़िया पत्नी राम अवतार को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किया गया गमछा भी पुलिस ने बरामद किया है.

अवैध प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी हत्या

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त नेकसे उर्फ ओमप्रकाश ने बताया कि ग्राम तैय्यबपुर कमालपुर में उसने पट्टे पर जमीन लेकर खेती-बाड़ी का काम शुरू किया था. इसी दौरान अभियुक्त नेकसे के अवैध प्रेम सम्बंध राम अवतार की पत्नी गुड़िया से हो गये. कुछ दिन बाद राम अवतार को नेकसे और गुड़िया के संबंधों के बारे में पता चल गया, जिसका राम अवतार ने विरोध किया. इसके बाद नेकसे और गुड़िया ने राम अवतार को अपने बीच से हटाने का फैसला किया. प्लान के तहत नेकसे और गुड़िया ने राम अवतार को घर से बाहर भेज दिया. इसके बाद नेकसे ने साथी राजू के साथ मिलकर राम अवतार को शराब पिलाने के बहाने कोटरा गांव के पास ले गया, जहां गमछे से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. इसके बाद गमछे को झाड़ियों में छिपा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details