उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: पत्नी ने दोस्तों और पिता संग मिलकर पति को जिंदा जलाया - पत्नी ने पति को जिंदा जलाया

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में पत्नी ने पिता और दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति को जिंदा जलाकर मार डाला. मृतक के पिता ने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. पुलिस ने इनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी ने दोस्तों और ससुरालियों संग मिलकर पति को जिंदा जलायापत्नी ने दोस्तों और ससुरालियों संग मिलकर पति को जिंदा जलाया
पत्नी ने दोस्तों और ससुरालियों संग मिलकर पति को जिंदा जलाया

By

Published : Jan 31, 2021, 1:15 PM IST

कासगंज:जिले में पत्नी ने दोस्तों और अपने पिता के संग मिलकर पति को जिंदा जलाकर मार डाला. युवक ने मरने से पूर्व दिए अपने बयान में आरोपियों के नामों का जिक्र किया है. फिलहाल मृतक के पिता ने चार नामजदों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पत्नी ने दोस्तों और पिता संग मिलकर पति को जिंदा जलाया

जानिए पूरा मामला

मामला कासगंज जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर खुर्द का है. मृतक के पिता सुरेश चंद्र पुत्र किशनलाल द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार उसका 25 वर्षीय बेटा अमित घर पर बैठा हुआ था तभी उसका दोस्त हेमंत पुत्र पोखपाल जाटव निवासी पहाड़पुर खुर्द उसको बुलाकर ले गया.

मृतक के ससुरालीजन गांव में ही ईंट पाथने का करते हैं काम

दरअसल मृतक अमित के ससुराल वाले भी समीप ही खेतों में ईंटों की पथाई का काम किया करते हैं. अमित की पत्नी संगीता कई दिनों से मायके में थी. अमित उसको बुलाने जाता था, लेकिन वह अमित के साथ नहीं आती थी.

मृतक ने कैमरे के सामने में दिए अपने अंतिम बयान

मृतक ने अंतिम बयानों में स्पष्ट किया है कि शनिवार रात अमित का दोस्त हेमंत उसे ईंट की पथाई कर रहे अपने ससुराल वालों के पास खाना खिलाने के बहाने से ले गया. जहां उसके साथ हेमंत जाटव और मृतक की पत्नी संगीता,ससुर रामस्वरूप और राकेश उर्फ बंटी ने जमकर मारपीट की और मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी.

मृतक के पिता ने तहरीर में लिखा है कि मेरे बेटे को जलाने के बाद यह लोग चारपाई पर रखकर मेरे घर के दरवाजे पर छोड़ गए, जिसके बाद हमने अपने बेटे अमित को तत्काल सोरों कोतवाली ले गए, जहां से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने कैमरे के सामने अपना आखिरी बयान दिया है. हालत गंभीर होने के बाद उसे कासगंज के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

मृतक अमित के पिता सुरेश चंद्र पुत्र किशन लाल ने हेमंत जाटव और मृतक की पत्नी संगीता, ससुर रामस्वरूप और राकेश उर्फ बंटी के खिलाफ सोरों कोतवाली में तहरीर दी है. वहीं पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी राकेश उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details