कासगंज:जनपद में सोमवार की रात आई बारात मंगलवार को बिना दुल्हन के बैरंग लौट गई. दूल्हे के विकलांग होने के कारण दुल्हन ने साथ जाने से इनकार कर दिया. आरोप है कि, वर पक्ष ने दूल्हे के विकलांग होने की बात लड़की वालों से छुपायी.
कासगंज: बिना दुल्हन के बैरंग लौटी बारात - बिना दुल्हन के बैरंग लौटी बारात
यूपी के कासगंज जिले में मंगलवार को बारात बिना दुल्हन के बैरंग लौट गई. दूल्हे के विकलांग होने के कारण दुल्हन ने साथ जाने से इनकार कर दिया.
बिना दुल्हन के बैरंग लौटी बारात
मामला सोरों कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बदरिया का है, जहां सोमवार को खुशबू की शादी अजय कुमार से पूरे रिती-रिवाजों से सम्पन्न हुई. शादी की रस्मों को पूरा करने के लिए दूल्हे के पैरो में महावर लगाकर गंगा स्नान कराया जा रहा था. इस दौरान दुल्हन पक्ष के लोगों को पता चला कि दूल्हा विकलांग है. इस बात से नाराज दुल्हन के परिजनों ने उसे विदा करने से मना कर दिया.
ये भी पढ़ें: कासगंज: 'ऑपरेशन कायाकल्प' के तहत ग्राम प्रधानों, प्रधानाध्यापकों को दिया गया प्रशिक्षण