उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज : डेढ़ हजार विद्यार्थियों और 250 अध्यापकों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

आगामी लोकसभा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए कासगंज में डेढ़ हजार विद्यार्थियों ने ढाई सौ अध्यापकों, उपजिलाधिकारी और खंड शिक्षाधिकारी के संरक्षण में बैंड-बाजों के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली. इसमें विद्यार्थियों ने 'अंगूठे पर हो स्याही निशान, यही मतदान की पहचान' के नारे लगाए.

By

Published : Mar 17, 2019, 12:13 PM IST

मतदाता जागरूकता रैली

कासगंज : आगामी लोकसभा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रशासन कई तरह के आयोजन कर रहा है. रविवार को इसी क्रम में कासगंज में डेढ़ हजार विद्यार्थियों ने ढाई सौ अध्यापकों, उपजिलाधिकारी और खंड शिक्षाधिकारी के संरक्षण में बैंड-बाजों के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली.

कासगंज में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

कासगंज की पटियाली में मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ उपजिलाधिकारी शिवकुमार और क्षेत्राधिकारी गवेंद्र पाल गौतम ने हरी झंडी दिखा कर किया. हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए विद्यार्थियों ने पूरे नगर में भ्रमण किया. विद्यार्थियों ने 'अंगूठे पर हो स्याही निशान, यही मतदान की पहचान' के नारे लगाए.

उपजिलाधिकारी शिवकुमार ने बताया कि हमारा प्रयास है कि लोगों में मतदान के प्रति जागरूकता पैदा हो और लोकसभा चुनावों में अधिक से अधिक मतदान हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details