कासगंज:जनपद में शुक्रवार की रात दो पक्षों में हुए विवाद में जमकर तमंचे लहराए गए और हवाई फायरिंग भी की गई. फायरिंग का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी फरार है.
कासगंज : दो पक्षों में विवाद के बाद तमंचे से हुई फायरिंग, वीडियो वायरल
यूपी के कासगंज जिले में दो पक्षों में हुए विवाद में जमकर तमंचे लहराए गए और हवाई फायरिंग भी की गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी फरार है.
मामला कासगंज जनपद के सोरों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मल्लाह नगर का है, जहां दो पक्षों के बीच हुए झगड़े में दो युवकों ने तमंचे निकाल लिए और हाथों में तमंचों को लहराते हुए दबंगई दिखाने लगे. इस दौरान गाली-गलौज के साथ एक युवक ने तमंचों से हवाई फायरिंग कर दी जिससे भगदड़ मच गई.
वहीं वीडियो के वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस ने दबिश देकर आरोपी युवक शमशाद को तमंचा व कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.