उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंजः बेटियां पढ़-लिखकर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी करें- राज्यपाल बेबी रानी मौर्य - कासगंज समाचार

यूपी के कासगंज में उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य एमआर डिग्री कॉलेज के वार्षिकोत्सव प्रोग्राम में पहुंची. उन्होंने यहां पर छात्राओं को नसीहत दी और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी करने की बात कही.

etv bharat
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य

By

Published : Jan 31, 2020, 4:40 PM IST

कासगंज : जनपद के मेंमडी गांव स्थित एमआर डिग्री कॉलेज के वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होने उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य पहुंची. यहां एमआर डिग्री कॉलेज पहुंचने पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं वार्षिकोत्सव सम्मान समारोह कार्यक्रम में भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी के साथ कार्यक्रम के आयोजकों ने राज्यपाल को अभिवादन किया.

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में कासगंज पहुंचीं उत्तराखंड की राज्यपाल.
प्रधानमंत्री की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं लोगइस कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने एमआर डिग्री कॉलेज के टॉपर छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि इस डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाली बेटियों और उनके परिवार को बधाई देती हूं. राज्यपाल ने कहा बेटियां पढ़ लिखकर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी करें. राज्यपाल बेबी मौर्य ने कहा कि लोग प्रधानमंत्री की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं.

इसे भी पढ़ें -फर्रुखाबाद: मृतक सिरफिरे के घर पहुंचा बम निरोधक दस्ता, कई मकान कराए खाली

एमआर डिग्री कॉलेज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भाजपा के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी के पुत्र की शादी समारोह कार्यक्रम में कासगंज शहर के एसएस गार्डन में शिरकत करने पहुंची.



ABOUT THE AUTHOR

...view details