कासगंज : जनपद के मेंमडी गांव स्थित एमआर डिग्री कॉलेज के वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होने उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य पहुंची. यहां एमआर डिग्री कॉलेज पहुंचने पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को पुलिसकर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वहीं वार्षिकोत्सव सम्मान समारोह कार्यक्रम में भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी के साथ कार्यक्रम के आयोजकों ने राज्यपाल को अभिवादन किया.
कासगंजः बेटियां पढ़-लिखकर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी करें- राज्यपाल बेबी रानी मौर्य - कासगंज समाचार
यूपी के कासगंज में उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य एमआर डिग्री कॉलेज के वार्षिकोत्सव प्रोग्राम में पहुंची. उन्होंने यहां पर छात्राओं को नसीहत दी और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी करने की बात कही.
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य
इसे भी पढ़ें -फर्रुखाबाद: मृतक सिरफिरे के घर पहुंचा बम निरोधक दस्ता, कई मकान कराए खाली
एमआर डिग्री कॉलेज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भाजपा के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी के पुत्र की शादी समारोह कार्यक्रम में कासगंज शहर के एसएस गार्डन में शिरकत करने पहुंची.