कासगंज:जिले में कोरोना को लेकर पुलिस और प्रशासन दोनों ने एक नई पहल की. इसके चलते समाजसेवियों की पहल पर उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी ने शनिवार को बीच ट्रैफिक में खड़े होकर वाहन चालकों को निःशुल्क मास्क पहनाएं और सैनेटाइजर बांटे.
कासगंज: बीच ट्रैफिक में खड़े होकर बांटे मास्क और सैनेटाइजर, जानिए क्यों
कासगंज में समाजसेवियों की पहल पर उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी ने बीच ट्रैफिक में खड़े होकर वाहन चालकों को निःशुल्क मास्क पहनाएं और सैनेटाइजर बांटे.
कोरोना से बचाव को लेकर आज तीन समाजसेवियों डॉक्टर संजय उपाध्याय, बबलू क़ुरैशी और लाल मियां खान ने खास पहल की. उप जिलाधिकारी शिवकुमार और क्षेत्राधिकारी गवेन्द्र पाल गौतम ने गंजडुंडवारा नगर में ट्रैफिक के बीच खड़े होकर लोगों को मास्क पहनाएं और सैनेटाइजर बांटे. साथ ही बिना मास्क पहने घर से बाहर निकल रहे वाहन चालकों को सख़्त हिदायत देते हुए मास्क पहनने की नसीहत दी.
क्षेत्रधिकारी गवेन्द्र पाल गौतम ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए दो गज की दूरी बहुत ज़रूरी है और आज इसी को लेकर समाजसेवियों की पहल पर हम सभी लोगों ने निःशुल्क मास्क वितरण किया है. इस अवसर पर गंजडुंडवारा इंस्पेक्टर शैलेन्द्र प्रताप गौतम भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौजूद रहे. आपको बता दें कि ईटीवी भारत के 'बिना मास्क के बैठकें कर रहे अधिकारी' खबर चलाने के बाद कासगंज प्रशासन हरकत में आ गया है. इसका असर आज जिले में देखने को मिला.