उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: अस्पताल में गंदगी देखकर नाराज हुए राज्यमंत्री अतुल गर्ग

यूपी के कासगंज में गुरुवार को प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण राज्य मंत्री अतुल गर्ग पहुंचे. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही अशोक नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर सभी वार्डों एवं परिसर का गहन निरीक्षण किया. वो यहां गंदगी देखकर नाराज हुए.

etv bharat
अधिकारियों के साथ बैठक.

By

Published : Jun 4, 2020, 7:26 PM IST

कासगंज: प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के तीनों विधायकों और डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह के साथ बैठक की. बैठक में पुलिस अधीक्षक सुशील घुले, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रतिमा श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी एके श्रीवास्तव भी मौजूद थे. राज्यमंत्री ने बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों, उपचार और व्यवस्थाओं के संबंध में पूरी जानकारी ली.

अधिकारियों के साथ बैठक.

बैठक के बाद मंत्री ने कासगंज के अशोक नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचकर सभी वार्डों एवं परिसर का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए. अतुल गर्ग को बताया गया कि यहां सर्जन न होने की वजह से ऑपरेशन नहीं हो पाते हैं. मरीजों को अलीगढ़ रेफर किया जाता है. अस्पताल में आज 105 मरीज आए थे. पिछले 5 दिनों से यहां कोई ऑपरेशन नहीं हुआ है. मंत्री ने शौचालय बन्द और गन्दे मिलने और सफाई न होने पर नाराजगी जतायी. साथ ही तत्काल व्यवस्थाओं में सुधारने के निर्देश दिए.

मंत्री अतुल गर्ग ने प्रसूताओं के नवजात बच्चों को अपनी तरफ से सौ-सौ रुपये नकद दिए. उनके साथ विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर देवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक पटियाली ममतेष शाक्य, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और डॉक्टर उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details