उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चेकिंग के दौरान गाड़ी से बरामद हुए सात लाख रुपए - up assembly election 2022

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के बीच कासगंज में प्रशासन ने वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 7 लाख रुपये किए बरामद. थाना राजा रामपुर जनपद एटा की सीमा पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस को मिली सफलता.

गाड़ी से बरामद हुए 7 लाख
गाड़ी से बरामद हुए 7 लाख

By

Published : Jan 23, 2022, 10:50 AM IST

कासगंजः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है. प्रदेश भर मेंआदर्श आचार संहिता भी लागू है. कासगंज में प्रशासन ने वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से 7 लाख रुपये बरामद किए हैं. इसे फिलहाल ट्रेजरी में जमा कर दिया गया है.

शासन के निर्देश पर समस्त तहसील की सीमाओं की नाकाबंदी कर पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार वाहन चेकिंग की जा रही है. विगत दिनों सहावर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक गाड़ी से बरामद 8 लाख के बाद यह सख्ती और बढ़ा दी गई थी.

यह भी पढ़ें- कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगी UPTET की परीक्षा, 21 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल


शनिवार देर शाम उप जिलाधिकारी पटियाली प्रेमनारायण ने पुलिस बल के साथ थाना राजा रामपुर जनपद एटा की सीमा पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी के दौरान कार संख्या DL 8C AR 6987 से एसडीएम ने 7 लाख का कैश बरामद किया.

इस मामले में उप जिलाधिकारी पटियाली प्रेमनारायण से ईटीवी भारत ने फोन पर बात की. उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान 7 लाख कैश बरामद हुए हैं. वाहन में बैठे उज्जवल निवासी फर्रुखाबाद से जब इसके बारे में पूछा गया तो वह रकम के बारे में संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका. इसके बाद बरामद 7 लाख रुपये की रकम को स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट तेजम सिंह के द्वारा सरकारी ट्रेजरी के खाते में जमा करा दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details