उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ असमाजिक तत्वों ने की मारपीट

उत्तर प्रदेश के कासगंज में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की. श्रद्धालुओं का आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने उनके मोबाइल छीन लिए.

श्रद्धालुओं के साथ मारपीट पर जानकारी देते सीओ.

By

Published : Aug 19, 2019, 4:17 PM IST

कासगंजः मैनपुरी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ जनपद कासगंज के बल्लूपुर में बीच सड़क पर बैठे कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की. वहीं कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि ट्रैक्टर पर बज रहे श्री राम के भजन को बजाने से उन युवकों ने मना किया. न मानने पर उन्होंने मारपीट भी की.

श्रद्धालुओं के साथ मारपीट.

इसे भी पढ़ें- हाथरस: बेटे ने मां से की मार-पीट, वीडियो हुआ वायरल

दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु-

  • मामला जनपद फर्रुखाबाद के ग्राम रैरू का है.
  • जहां मैनपुरी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं पर कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की.
  • श्रद्धालुओं का आरोप है कि ट्रैक्टर पर राम का भजन बज रहा था जिससे उनको आपत्ति थी.
  • आरोप है कि मारपीट करते हुए मोबाइल और इंस्ट्रूमेंट छीन ले गए.
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर 3 नामजद और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
  • वहीं पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details