कासगंज:जनपद में एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला की अज्ञात लोगों ने सिर पर पत्थर मार कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे मौके पर पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना सोरों क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गंगा गढ़ निवासी महिला श्रीमती कमला देवी उर्फ कमलेश पत्नी लटूरी के सिर में अज्ञात लोगों ने पत्थर मार दिया . इससे वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई. कमला देवी के साथ छोटा लड़का जितेंद्र रहता था, लेकिन घटना के समय वह अपनी पत्नी को लेने दिल्ली गया हुआ था. वहीं, दूसरा लड़का वीरेश अलग दूसरे मकान में रहता है और दो लड़के दिल्ली में नौकरी करते हैं.
वृद्ध महिला के सिर पर पत्थर मारकर हत्या - killed old lady by stoning her head
कासगंज में वृद्ध महिला की अज्ञात लोगों ने सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर एसपी पुलिस के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल की. इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
![वृद्ध महिला के सिर पर पत्थर मारकर हत्या etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14812394-thumbnail-3x2-image---copy.jpg)
वहीं, जब पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था. इसको लेकर पुलिस रंजिशन हत्या और लूटपाट के बाद हत्या दोनों ही एंगल से जांच कर रही है. कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसओजी सर्विलांस सहित 5 टीमों का गठन किया गया है. मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है. जिसने घटनास्थल से नमूने इकट्ठे किये हैं. जल्द ही हत्यारोपियों की तलाश कर मामले का खुलासा किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप