उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंजः अनियंत्रित कार नहर में पलटी, पुलिस की सक्रियता से बची 5 की जान

यूपी के कासगंज में अनियंत्रित होकर नहर में कार पलटने से पांच लोग घायल हो गए. घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर खड़ी पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

etv bharat
नहर में पलटी कार.

By

Published : Feb 22, 2020, 8:44 AM IST

कासगंजः कोतवाली सहावर क्षेत्र के गोराहा नहर में शुक्रवार देर रात अनियंत्रित होकर एक कार पलट गई. हादसे में कार ड्राइवर सहित पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों को पुलिस ने नहर से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं इस दुर्घटना में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पूरा परिवार किसी शादी समारोह से देर रात घर वापस आ रहा था.

नहर में कार पलटने से पांच घायल.

विवाह समारोह से लौट रहा था परिवार
वीनपुरा गांव से एक शादी समारोह से दावत खाकर एक ही परिवार के पांच लोग कार से वापस अपने घर अशोक नगर लौट रहे थे तभी अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर गोरहा नहर में जा गिरी और कार में बैठे दिनेश कुमार और उनकी पत्नी सुनीता यादव, पुत्र कृष्ण कुमार, पुत्री कनक और चालक मोहित वर्मा हादसे में घायल हो गए.

यह भी पढ़ेंः-कासगंज: अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 ट्रैक्टर ट्रॉली सीज

हमारे यहां तीन लोगों को घायल अवस्था में लाया गया था, जिनमें से दिनेश कुमार की हालच गंभीर है, इसलिए उनको जिला अस्पताल भेजा गया है. दो लोग को सामान्य चोट लगी है, उनका उपचार चल रहा है. बताया गया है कि पूरा परिवार शादी समारोह से घर वापस लौट रहे थे, उसी समय उनकी कार पलट गई.
-गिरजा शंकर, चिकित्सक

ABOUT THE AUTHOR

...view details