कासगंजः कोतवाली सहावर क्षेत्र के गोराहा नहर में शुक्रवार देर रात अनियंत्रित होकर एक कार पलट गई. हादसे में कार ड्राइवर सहित पांच लोग घायल हो गए. सभी घायलों को पुलिस ने नहर से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं इस दुर्घटना में दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पूरा परिवार किसी शादी समारोह से देर रात घर वापस आ रहा था.
विवाह समारोह से लौट रहा था परिवार
वीनपुरा गांव से एक शादी समारोह से दावत खाकर एक ही परिवार के पांच लोग कार से वापस अपने घर अशोक नगर लौट रहे थे तभी अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर गोरहा नहर में जा गिरी और कार में बैठे दिनेश कुमार और उनकी पत्नी सुनीता यादव, पुत्र कृष्ण कुमार, पुत्री कनक और चालक मोहित वर्मा हादसे में घायल हो गए.