उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, दो बाइक सवारों की मौत - कासगंज ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज में आज तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई. हादसे मेें बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जांच करती पुलिस
जांच करती पुलिस

By

Published : Sep 1, 2020, 3:27 PM IST

कासगंजःजिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. इसके चलते तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गई. हादसे मेें बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल मृतकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मामला जनपद के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा बूढ़ी गंगा के निकट का है. जहां मंगलवार को दो बाइक सवार तेज गति से आ रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित होकर उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में दोनों बाइक सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस दोनों के शवों की शिनाख्त में जुट गई. खबर लिखे जाने तक इनकी पहचान नहीं हो पाई थी. वहीं गंजडुंडवारा सीएचसी चिकित्साधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिसकर्मी अस्पताल में दो डेड बॉडी लेकर आए थे जो लावारिस बताई जा रही हैं. काफी देर बाद भी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details