कासगंज : यूपी के कासगंज में पुलिस ने तीन सौ रुपए में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाकर लोगों को गुमराह कर उनके भविष्य से खिलवाड़ करने वाले दो शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से लैपटॉप और प्रिंटर भी पुलिस ने बरामद किया है.
थोड़ी ही देर में बन गया प्रमाण पत्र : पुलिस के मुताबिक कासगंज जिले के सोरों थाना क्षेत्र के ग्राम होडलपुर के रहने वाले साहिल सिसौदिया पुत्र संजू ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि वह आधार कार्ड में जन्म तिथि सही कराने के लिए डाक घर गया था. जहां उससे जन्म प्रमाण पत्र मांगा गया था. उसने बताया कि डाक घर के बाहर उसे आकाश नाम के व्यक्ति ने रोकर 300 रुपये में जन्म प्रमाण पत्र बनाने को कहा था. जिसके थोड़ी देर बाद आरोपी ने जन्म प्रमाण पत्र बनाकर दे दिया. पीड़ित ने बताया कि जब वह जन्म प्रमाण पत्र लेकर विकास भवन पहुंचा तो वह फर्जी निकला. जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.