उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

300 रुपए में फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर लोगों से करते थे गुमराह, पुलिस ने किया गिरफ्तार - तीन सौ रुपए में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र

यूपी के कासगंज जिले में जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी (making fake birth certificate in kasganj) का मामला सामने आया है. पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों से करीब 300 रुपये लेकर फर्जी प्रमाण पत्र थमा देते थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2023, 10:39 PM IST

क्षेत्राधिकारी कासगंज सदर अजीत चौहान ने दी जानकारी

कासगंज : यूपी के कासगंज में पुलिस ने तीन सौ रुपए में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाकर लोगों को गुमराह कर उनके भविष्य से खिलवाड़ करने वाले दो शातिर लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से लैपटॉप और प्रिंटर भी पुलिस ने बरामद किया है.

थोड़ी ही देर में बन गया प्रमाण पत्र : पुलिस के मुताबिक कासगंज जिले के सोरों थाना क्षेत्र के ग्राम होडलपुर के रहने वाले साहिल सिसौदिया पुत्र संजू ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि वह आधार कार्ड में जन्म तिथि सही कराने के लिए डाक घर गया था. जहां उससे जन्म प्रमाण पत्र मांगा गया था. उसने बताया कि डाक घर के बाहर उसे आकाश नाम के व्यक्ति ने रोकर 300 रुपये में जन्म प्रमाण पत्र बनाने को कहा था. जिसके थोड़ी देर बाद आरोपी ने जन्म प्रमाण पत्र बनाकर दे दिया. पीड़ित ने बताया कि जब वह जन्म प्रमाण पत्र लेकर विकास भवन पहुंचा तो वह फर्जी निकला. जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

जनसेवा केंद्र से किया गिरफ्तार : क्षेत्राधिकारी कासगंज सदर अजीत चौहान ने बताया कि 'युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें भेजी थीं. क्षेत्राधिकारी कासगंज सदर ने बताया कि बुधवार शाम को पुलिस ने दोनों आरोपी आकाश और गौरव को उनके जनसेवा केंद्र से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, दो प्रिंटर, दो मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किए हैं. फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : हरियाणा के सीएम का फर्जी मृत्यु प्रमाण बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : सेना में नियुक्ति का फर्जी प्रमाण पत्र देने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details