कासगंज: जिले के पटियाली कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव में बाहर शौच के लिए जा रही किशोरी के साथ दो बदमाशों ने छेड़छाड़ की. पीड़िता के शोर मचाने पर बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं किशोरी के परिजनों ने दोनों नामजद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
कासगंज: शौच के लिए जा रही किशोरी के साथ छेड़छाड़, दो के खिलाफ FIR दर्ज - यूपी क्राइम खबर
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में शौच के लिए खेत में जा रही एक किशोरी के साथ दो मनचलों ने छेड़खानी कर दी. पीड़िता के परिजनों ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
मामला कासगंज जनपद के पटियाली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का है. दरअसल शुक्रवार की शाम 14 वर्षीय किशोरी जंगल में शौच के लिए गई थी. तभी पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही श्याम सिंह व धर्मेंद्र ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की और मक्के के खेत में ले जाने लगे. पीड़िता के चीखने-चिल्लाने पर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए. ग्रामीणों को आता देख मौके से दोनों बदमाश फरार हो गए.
घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने परिजनों को दी. पीड़िता के पिता ने पटियाली कोतवाली पहुंचकर दोनों नामजद युवकों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है.