उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: घर में लगी भीषण आग, दो वर्षीय बच्ची की मौत - आग में जिंदा जली दो वर्षीय मासूम

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक घर में भीषण आग लग गई. आग में झुलसकर दो वर्षीय मासूम की मौत हो गई. सूचना के बाद भी दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची.

etv bharat
कासगंज: घर में लगी भीषण आग, दो वर्षीय बच्ची की मौत

By

Published : May 25, 2020, 5:27 PM IST

कासगंज:जिले के सहावर थाना क्षेत्र के ग्राम धन सिंहपुर में एक घर में आग लग गई. इस हादसे में दो साल की मासूम की मौत हो गई. वहीं घर का सारा सामान भी जलकर खाक हो गया. पास में बने भूसे की तीन बुर्जी भी जलकर राख हो गईं. ग्रामीणों का कहना है कि दमकल विभाग को जानकारी दी गई, लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंची. वहां मौजूद सभी गांव वालों ने मिलकर आग पर काबू पाया.

कासगंज: घर में लगी भीषण आग, दो वर्षीय बच्ची की मौत

मासूम की मौत
सहावर थाना क्षेत्र के ग्राम धन सिंहपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब संजय वाल्मीकि के घर में अचानक आग लग गई. वहीं उनकी 2 वर्षीय बेटी घर में खेल रही थी, तभी आग में बच्ची को घिरा देख गांव वाले पानी की बाल्टियां लेकर दौड़े, लेकिन जब तक आग बुझी मासूम की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को फोन किया थे, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर नहीं पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details