कासगंज:यह मामला कासगंज जनपद के अमांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सेवका का है. गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोटरसाइकिल पर 60 किलो गौ मांस तस्करी को जा रहा है. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दो गो मांस तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि मौके का फायदा उठाकर दो शख्स भागने में सफल रहे.
जानें पूरा मामला
60 किलो प्रतिबंधित मांस समेत दो तस्कर गिरफ्तार, दो फरार
यूपी के कासगंज में गुरुवार को पुलिस ने 60 किलो गोमांस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की छापेमारी के दौरान दो गौ मांस तस्कर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.
दरअसल, गुरुवार को इंस्पेक्टर अमांपुर गंगा प्रसाद सिंह को मुखबिर ने दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर चार गोमांस तस्करों के गोमांस ले जाए जाने की सूचना दी, जिसके बाद उपनिरीक्षक परवेन्द्र सिंह, हेंड कांस्टेबल उमेश सिंह, रविकांत, विपिन कुमार ने सेवका रोड पर दो मोटर साइकिलों पर सवार तस्करों को रोकने का इशारा किया, तो वह भागने लगे. पुलिस ने पीछा करते हुए मोटर साइकिल यूपी 87 एम 6241 पर सवार वारिस पुत्र असगर, मसरूर पुत्र सत्तार निवासी राजीव नगर को गिरफ्तार करते हुए उनसे 60 किलों गौ मांस बरामद किया.
वहीं मौके का फायदा उठाते हुए इरफान पुत्र मुश्ताक और रफ्फन पुत्र महबूब भागने में सफल रहे. पुलिस ने पकड़े गए मांस का सैंपल मथुरा वेटरिनरी लैब को भेजा है. मौके पर वेटरिनरी ऑफिसर अमांपुर विक्रम सिंह यादव भी थाने पहुंच गए, जिन्होंने बताया कि प्रतीत होता है कि ये मांस गोवंश का हो सकता है. इसके आधार पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर पकड़े गए दोनों तस्करों को जेल भेजा है.
पढ़ें-corona vaccine लगवाने से बचने के लिए ड्रामे कर रहे लोग, आप भी देखें वीडियो