कासगंज: जिले के सहावर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को मंडी में गेहूं बेचकर वापस घर जा रहे किसान की बाइक में धक्का देकर लुटेरों ने 95 हजार की लूट की. पीड़ित किसान राजेश कुमार पुत्र पंजाबी निवासी फरौली ने बताया कि वह सहावर में गेहूं बेचकर अपने गांव वापस जा रहे थे, तभी लूट को अंजाम दिया गया.
दो लुटेरे गिरफ्तार
किसान राजेश ने बताया कि वह रेलवे क्रॉसिंग के निकट पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे बाइक पर सवार तीन लोगों ने उसकी बाइक को धक्का मार दिया, जिससे वह बाइक सहित नीचे गिर पड़ा. उन बाइक सवारों में से एक युवक मोटरसाइकिल से रुपयों का थैला उतारकर भागने लगा. लुटेरे मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागे लेकिन हड़बड़ाहट में आगे चलकर उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक बाइक सवार घायल हो गया. उसी समय सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों लुटेरों को धर दबोचा, लेकिन तीसरा लुटेरा रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया. इसके बाद घायल लुटेरे को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया.
एसपी ने दी जानकारी