कासगंजःपटियाली थाना क्षेत्र के एक गांव में पिता को खाना देकर वापस घर लौट रही दो सगी बहनों के साथ पड़ोस में रहने वाला युवक छेड़छाड़ करने लगा. नाबालिग बच्चियों की मां ने इसका विरोध किया तो युवक के परिजनों ने पीड़ित के घर पर ईंट-पत्थरों से हमला बोल दिया. बच्चियों की मां ने पटियाली कोतवाली में 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.
दरअसल दो नाबालिक बच्चियां अपने पिता को खाना देकर घर वापस लौट रहीं थी कि घर के पड़ोस के रहने वाले युवक बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने लगा. जिसके चलते बच्चियों ने शोर मचाया तो शोर सुनकर बच्चियों की मां घर से निकल आई और युवक के चंगुल से बच्चियों को आजाद कराया.