कासगंज में मोटरसाइकिल और टेम्पो की भिड़ंत में दो की मौत - सड़क दुर्घटना ताजा खबर
कासगंज जिले के सहावर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहटा चौराहे पर एक टेम्पो और बाइक में भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
कासगंज: जिले के सहावर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहटा चौराहे पर सवारियों से भरे टेम्पो व बाइक की भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद अनियंत्रित होकर टेम्पो पेड़ से जा टकराई. टेम्पो में बैठे सात लोग व बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी इलाज के लिए पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार महिला व टेम्पो सवार एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य सभी घायलों का उपचार जारी है.
जनपद अलीगढ़ के थाना दादों क्षेत्र के गांव किस्तौली के रहने वाले सोरन सिंह अपने रिश्तेदार के साथ, थाना अमापुर क्षेत्र में बेटी के यहां से टेम्पो से लौट रहे थे. तभी बहटा चौराहा पर सामने से आ रही बाइक से टेम्पो की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया. जिससे उसमें सवार 7 लोग व बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने सभी को सीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार महिला रुकमा देवी व टेम्पो सवार सोरन सिंह को मृत घोषित कर दिया. वहीं 5 गम्भीर रूप से घायलों को बेहतर उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया जबकि अन्य सभी घायलों का उपचार जारी है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.