कासगंज:जिले के थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र में तेज रफ्तार होने के चलते बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. बाइक गिरने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं दूसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दोनों युवक शाहजहांपुर जिले से कासगंज के पटियाली बाइक से आ रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कासगंज में सड़क हादसा: बाइक सवार दो की मौत - अस्पताल में युवक की मौत
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार होने के चलते बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे दोनों की मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बाइक अनियंत्रित होकर गिरी दो लोगों की मौत.
बाइक फिसलने से हुआ हादसा
बता दें कि शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद के ग्राम गुनारा निवासी 35 वर्षीय शकील अंसारी पुत्र बुन्दू मिस्त्री और थाना कलान के ग्राम श्रीनगर निवासी 30 वर्षीय जितेंद्र उर्फ गुलमुट पुत्र वेदराम पटियाली आ रहे थे. पटियाली पहुंचने से पहले ही उनकी बाइक अचानक फिसल कर गिर पड़ी, जिससे शकील की मौके पर ही मौत हो गई. घायल जितेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां जितेंद्र की भी इलाज के दौरान मौत हो गई.