कासगंजः पटियाली कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर-ट्रॉली की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. वहीं, घटना से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.
पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम थाना दरियागंज के पास मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर ट्रॉली में भीषण टक्कर हो गई. घटना में ग्राम श्री नगला के रहने वाले कन्हैया पुत्र गंगा सिंह और गंगपुर थाना कंपिल जनपद फर्रुखाबाद के रहने वाले लाल सिंह पुत्र विजय पाल सिंह की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.