उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में मारी टक्कर, दो की मौत - ग्राम थाना दरियागंज

कासगंज में मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर ट्रॉली की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

etv bharat
पटियाली कोतवाली क्षेत्र

By

Published : Dec 10, 2022, 7:06 AM IST

कासगंजः पटियाली कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर-ट्रॉली की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. वहीं, घटना से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.

पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम थाना दरियागंज के पास मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर ट्रॉली में भीषण टक्कर हो गई. घटना में ग्राम श्री नगला के रहने वाले कन्हैया पुत्र गंगा सिंह और गंगपुर थाना कंपिल जनपद फर्रुखाबाद के रहने वाले लाल सिंह पुत्र विजय पाल सिंह की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की देर रात कन्हैया(42) पुत्र गंगा सिंह और लाल सिंह(52) पुत्र विजयपाल बाइक से थाना दरियावगंज जा रहे थे, तभी अचानक दरियावगंज के पास बारात में रंगशाला ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी 108 एम्बुलेंस को दी. मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को पटियाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने लाल सिंह को मृत घोषित कर दिया तो वहीं घायल कन्हैया को कासगंज जिला अस्पताल रेफर कर दिया. कन्हैया ने इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते मे दम तोड़ दिया.

पढ़ेंः अलीगढ़ में स्कूली बच्चों से भरी बस नहर में गिरी, चार बच्चे घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details