उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: चरवाहों को खाना देने जा रहे 3 लोगों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत - कासगंज ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन राहगीरों को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक राहगीर घायल हो गया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

चरवाहों को खाना देने जा रहे 3 लोगों को ट्रक ने रौंदा
चरवाहों को खाना देने जा रहे 3 लोगों को ट्रक ने रौंदा

By

Published : May 16, 2020, 7:04 PM IST

कासगंज: जिले के थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के कादरगंज नगरिया मोड़ पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने तीन लोगों को रौंद दिया. हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.

मामला कासगंज जनपद के थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के कादरगंज नगरिया मोड़ का है. जहां गांव नगरिया निवासी चंद्रशेखर, शाहिद, शाहनवाज, भैंस चरा रहे चरवाहों को खाना देने जा रहे थे. सड़क पार करते समय कादरगंज की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने तीनों को रौंद दिया. चंद्रशेखर और शाहिद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल शाहनवाज को सीएचसी भिजवाया. जहां हालत गंभीर देखते हुए शाहनवाज को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ड्राइवर और क्लीनर की जमकर पिटाई कर दी, जिसके चलते उनकी भी हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें-कासगंज DM ने की लॉकडाउन का पालन करने की अपील, देंखे वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details