उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसटीएफ के हत्थे चढ़े ट्रकों का नंबर बदलकर फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग के दो सदस्य - कासगंज की खबरें

कासगंज जिले के ढोलना थाना क्षेत्र में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. एसटीएफ ने अंतरराज्यीय स्तर पर ट्रकों के इंजन नंबर और चेसिस नंबर में हेराफेरी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
ट्रकों का नंबर बदलकर फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी

By

Published : May 15, 2022, 10:54 PM IST

कासगंज : जिले के ढोलना थाना क्षेत्र में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. एसटीएफ ने अंतरराज्यीय स्तर पर ट्रकों के इंजन नंबर और चेसिस नंबर में हेराफेरी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गैंग के सदस्यों के कब्जे से फर्जी रजिस्ट्रेशन के ट्रक भी बरामद किए हैं. एसटीएफ को काफी समय से सूचना मिल रही थी यह गैंग ट्रकों की चेसिस और इंजन नंबर बदलकर उसके माध्यम से लाभ अर्जित करते थे.

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर पंकज ने बताया गया कि उनका इस प्रकार का फर्जीवाड़ा करने वाला एक गिरोह है. इसमें जितेन्द्र सिंह, इशरार चौधरी, फरमान, गौतम सिंह, चंद्रशेखर, बीके ठाकुर, जमील, बच्चू बाडीवाला, बनवारी, राजेश कबाड़ी, पप्पू चश्मा वाला, सुरजीत कबाड़ी, राघवेन्द्र सिंह हैं. वे अलग-अलग प्रांतों एवं उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से चोरी की ट्रकें अपने सहयोगियों के माध्यम से कम दाम में खरीदकर खड़ी करते हैं. वे उन गाड़ियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन प्रपत्र आरटीओ दलालों के माध्यम से तैयार कराकर ट्रकों पर अंकित मूल चेसिस नंबर को मिटाकर उनके स्थान पर दूसरा चेसिस नम्बर अंकित करा देते हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना ढोलना जनपद कासगंज में दाखिल करके अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details