कासगंज :जिले में शिवाला (मेंथा) टैंक की सफाई करने के लिए उतरे 2 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है. मजदूरों के मौत की वजह दम घुटना बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मजदूर सूरक्षा उपकरणों के बिना टैंक की सफाई करने गए थे.
घटना कासगंज जनपद के सोरों थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला भूतल की है. भूतल नगला गांव में चंद्रपाल मुखिया नाम के व्यक्ति का शिवाला प्लांट हैं. प्लांट पर काम कर रहे 3 मजदूरों को टैंक की सफाई करने के लिए उतरे थे. टैंक में उतरे मजदूरों का कुछ ही देर में दम घुटने लगा. दम घुटने से मजदूरों की हालत बिगड़ गई. इसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
अस्पताल में इलाज के दौरान नगला भूतल निवासी रामसनेही और गांव भिलौली निवासी नितिन की मौत हो गई. जबकि नगला भूतल के ही रहने वाले जितेंद्र हालत नाजुक बनी हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद मृतक पक्ष और शिवाला प्लांट के मालिक के बीच समझौता हो गया है.
इस संबंध में जब कासगंज की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि शिवाला प्लांट नियमों के तहत चल रहा था अथवा नहीं इसकी जांच कराई जाएगी. जांच के निर्देश दिए गए हैं, इसके अलावा मजदूरों को टैंक में उतारते समय उनको सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए गए थे या नहीं इसकी जांच करने के लिए भी कहा गया है. जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इसे पढ़ें- विधानसभा सत्र में कल यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा 6.10 लाख करोड़ का बजट पेश करेगी सरकार