उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंजः जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई, 2 अवैध क्लीनिक सील - cmo dr avinash

उत्तर प्रदेश के कासगंज में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संचालित दो क्लीनिक सील कर दिए. जबकि मौके से क्लीनिक संचालक फरार हो गए.

clinics sealed.
दो अवैध क्लीनिक किए गए सील.

By

Published : May 7, 2020, 10:43 AM IST

कासगंजः जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को फिर से सोरों कस्बे में छापा मारकर बड़ी कार्रवाई की. दरअसल टीम ने अवैध रूप से संचालित दो क्लीनिक को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर सील कर दिया.

स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापेमार कार्रवाई
डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जनपद के सोरों कस्बे के कछला गेट स्थित गंगा औषधालय और सावित्री क्लीनिक पर छापेमारी की. यहां मौजूद क्लीनिक संचालक स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर मौके से फरार हो गए, जिसके बाद में टीम ने दोनों क्लीनिकों को सील कर सोरों कोतवाली में अभियोग दर्ज कराया. इस कार्रवाई के बाद क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

सीएमओ डॉ अविनाश कुमार ने बताया कि यहां ड्रिप लगाई जा रही थी. दोनों ही क्लीनिक का पंजीकरण भी नहीं है, जिसके बाद कार्रवाई कर इन्हें सील कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details