कासगंज:जिले सोमवार को तड़के भीषण सड़क हादसे में गंगा जी में जल भरने और स्नान करने जा रहे दो श्रद्धालुओं को एक तेज रफ्तार कैंटर ने रौंद दिया. जिससे दोनों श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक की हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. घटना कासगंज बरेली हाईवे पर गोरहा नहर के निकट की है.
गंगा स्नान और जल भरने जा रहे श्रद्धालुओं को कैंटर ने रौंदा, दो की मौके पर मौत - road accident bareilly highway
यूपी के कासगंज में बरेली हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां कई श्रद्धालु कछला गंगा जी पर स्नान करने और जल भरने जा रहे थे, कि तभी गोरहा नहर के निकट तेज रफ्तार से आ रहे कैंटर ने श्रद्धालुओं को रौंद दिया. इस टक्कर में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, कासगंज बरेली हाईवे पर कई श्रद्धालु कछला गंगा जी पर स्नान करने और जल भरने जा रहे थे, कि तभी गोरहा नहर के निकट तेज रफ्तार से आ रहे कैंटर UP 25 AT 2574 ने श्रद्धालुओं को रौंद दिया. जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची सोरों कोतवाली पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है तो वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी करने पर पता चला है कि दोनों मृतक जनपद फिरोजाबाद के जसराना के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
सरकारी अस्पताल में तैनात डॉ. यश ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे यहां 108 एंबुलेंस द्वारा पांच लोग लाए गए थे, जिनमें एक व्यक्ति मृतक अवस्था में था. हमने चार घायलों का इलाज किया था जिनमें एक की हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. डॉक्टर यश ने बताया एक मृतक को हो सकता है सीधा पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया हो.