उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो सिलेंडर फटने से मकान का लिंटर गिरा, एक की मौत, तीन महिलाएं घायल - undefined

मकान का लिंटर गिरा
मकान का लिंटर गिरा

By

Published : Oct 24, 2022, 11:11 AM IST

Updated : Oct 24, 2022, 11:37 AM IST

11:07 October 24

कासगंज में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर के फटने से एक मकान का लिंटर भरभरा कर गिर गया. इसके नीचे खाना बना रही तीन महिलाएं और एक युवक दब गए.

कासगंज: दिवाली के ऐन वक्त एक ऐसी घटना घट गई, जिसने लोगों के दिलों को झकझोर दिया. दरअसल खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर के फटने से एक मकान का लिंटर भरभरा कर गिर गया. इसके नीचे खाना बना रही तीन महिलाएं और एक युवक दब गए. इसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं, तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. पूरा मामला पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मझोला का है.

ग्राम मझोला में सोनेलाल पुत्र हेतराम का मकान है. सुबह महिलाएं चूल्हे पर खाना बना रही थीं कि अचानक एक गैस सिलेंडर फट गया. धमाके की आवाज सुनकर खाना बना रही महिला पूनम का पति सुदयवीर पत्नी को बचाने पहुंचा. जैसे ही वह पत्नी के निकट पहुंचा कि अचानक मकान का पूरा लिंटर भरभरा कर गिर गया. लेंटर गिरते ही पास में रखा दूसरा सिलेंडर भी फट गया. लगातार दो धमाकों की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े. देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई.

घटना की सूचना पर तत्काल दरियावगंज चौकी इंचार्ज सतपाल भाटी और पटियाली कोतवाली इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबे को हटाया. इसमें सुदयवीर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन महिलाएं पूनम पत्नी श्यामवीर, पूनम पत्नी सुदयवीर, गुड्डू देवी पत्नी उदयवीर गंभीर रूप से घायल हो गईं. आनन-फानन में घायल सभी महिलाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पटियाली ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए घायलों को आगरा रेफर कर दिया गया.


Last Updated : Oct 24, 2022, 11:37 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details