उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: सीएमओ के निर्देश पर हुई कार्रवाई, दो क्लीनिक सील

यूपी के कासगंज में सीएमओ डॉक्टर प्रतिमा श्रीवास्तव ने झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने के लिए टीमों का गठन किया हुआ है. बुधवार को सीएमओ के निर्देश पर एसीएमओ ने दो क्लीनिक को सील कर दिया.

सीएमओ डॉक्टर प्रतिमा श्रीवास्तव.

By

Published : Aug 8, 2019, 9:47 AM IST

Updated : Aug 8, 2019, 9:55 AM IST

कासगंज: जनपद में झोलाछाप चिकित्सकों के द्वारा किए जाने वाले इलाज से आए दिन लोगों की तबीयत बिगड़ने और मौत होने के मामले सामने आते हैं. इस पर सीएमओ की तरफ से गठित टीम लगातार अनाधिकृत क्लीनिकों पर छापेमारी कर रही है. इसी के तहत बुधवार को शहर में दो जगह छापा मारकर क्लीनिकों को सील कर दिया गया.

जानकारी देतीं सीएमओ.

आम लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले झोलाछाप चिकित्सकों पर कार्रवाई करने के लिए सीएमओ डॉक्टर प्रतिमा श्रीवास्तव ने टीमों का गठन किया हुआ है.

दो क्लीनिकों को नोटिस का जवाब न देने पर किया गया सील

सीएमओ ने बताया कि आज एसीएमओ डॉ. नरेंद्र की टीम ने ऐसी दो क्लीनिकों पर छापा मारा, जिन्होंने पूर्व में दिए नोटिसों का कोई जवाब नहीं दिया. इसी क्रम में उनके यहां छापा मारा गया. इसमें से अमांपुर अड्डा स्थित सोमवती नाम की क्लीनिक को जरुरी कागजात नहीं दिखा पाने के चलते सील कर दिया गया.

वहीं, दूसरा क्लीनिक जो कासगंज के छर्रा रोड पर है, उसे भी सील करने की कार्रवाई की गई, लेकिन वहां घर होने के चलते नोटिस चस्पा कर दिया गया है. इन दोनों ही क्लीनिक संचालकों को मई महीने में नोटिस दिया गया था, जिसका इनके द्वारा स्वास्थ्य विभाग को कोई जवाब नहीं दिया गया.

Last Updated : Aug 8, 2019, 9:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details