कासगंज : जिले में नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने उस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. ये लोग अब तक सैकड़ों लोगों के साथ 35 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा कर चुके हैं.
बताया जाता है कि कासगंज के ग्राम कलानी थाना सिढ़पुरा निवासी जितेंद्र सोलंकी पुत्र रणवीर सोलंकी ने पुलिस में शिकायत की कि लगभग एक वर्ष पूर्व थाना गंजडुंडवारा के ग्राम सिकहरा निवासी कुलदीप शर्मा पुत्र श्याम प्रकाश शर्मा ने उसकी पुत्री महक सोलंकी के नाम से गुलनाज प्रशिक्षण केंद्र खुलवाने के लिए 3500 रुपये सिक्योरिटी लिया था.
बाद में लड़की महक को प्रत्येक माह 3500 रुपये वेतन के रूप में देने की बात कही थी. इसके बाद कुलदीप शर्मा ने एक फर्जी नियुक्ति पत्र, आईकार्ड, तीन कुर्सी मेज दिया और बाकी सामान बाद में देने को कहा. महक का वेतन 3500 अगले माह से शुरू करने का आश्वासन दिया. जब कई माह तक वेतन नहीं मिला, तब उसने जानकारी की तो पता चला कि गुलनाज प्रशिक्षण संस्थान के संचालक सलमान सिद्दीकी, नितीश भारद्वाज, प्रशांत उपाध्याय, रवि कुमार सहित 50 व्यक्तियों का एक गिरोह है जो जनपद कासगंज और कासगंज के बाहर करीब सैकड़ों महिलाओं से रुपये लेकर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र और आईडी कार्ड देकर ठगी कर रहा है.
शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. कासगंज एसपी ने जांच के लिए एक टीम गठित की. रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सबूतों के आधार पर दो जालसाजों सलमान सिद्दीकी और नितेश भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया. कासगंज एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने इसकी जानकारी दी. पूछताछ में सलमान सिद्दीकी ने बताया कि उसने और उसके भाई ने एक कंपनी गुलनाज प्रशिक्षण केंद्र के नाम से वर्ष 2017 में रजिस्टर्ड कराई थी. इसमें उसके द्वारा दो जिला प्रभारी, 45 सुपरवाइजर और ग्राम सभा स्तर पर 450 सेंटर बनाए गए थे.