कासगंज:जिले के ग्राम खुर्रमपुर में 14 अगस्त को युवक गोपाल सिंह पुत्र गया प्रसाद की हत्या कर दी गयी थी. विवेचना के दौरान वीतेश उर्फ लालू पण्डित पुत्र प्रवीन कुमार निवासी ग्राम खुर्रमपुर कोतवाली कासगंज का नाम प्रकाश में आया. गठित टीमों ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले पप्पू पुत्र गंगा सहाय और वीतेश उर्फ लालू पण्डित पुत्र प्रवीन कुमार को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है.
कासगंज: 4 दिन पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार - kasganj khurrampur news
उत्तर प्रदेश के कासगंज में 4 दिन पूर्व हुई हत्या का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है.
विवेचना में प्रकाश में आया कि अभियुक्त पप्पू ने मृतक गोपाल सिंह से 2 लाख रुपये ब्याज पर लिये थे. इन रुपयों की व्यवस्था गोपाल सिंह और वादी के भाई गीतम सिंह ने मिल कर की थी. पप्पू ने ये सारे पैसे शराब, जुआ आदि में उड़ा दिये. गोपाल सिंह ने अपने पैसे मांगे तो पप्पू टाल-मटोल करता रहा. घटना वाले दिन गोपाल को सुनहरी और वीतेश उर्फ लालू पण्डित ने अपने-अपने मोबाइल फोन से गोपाल को गांव के बाहर ट्यूबेल पर बुलाया. जब फोन से बुलाने पर गोपाल नहीं आया, तो सुनहरी ने मक्के की रखवाली करने और खेतों से नील गाय भगाने के बहाने गोपाल सिंह को घर से बुलाकर अपने साथ गांव के बाहर खेतों में ट्यूबेल पर ले गया, जहां पर गोपाल को सुनहरी, वीतेश उर्फ लालू पण्डित और पप्पू ने बुरी तरह शराब पिलाई.
इसके बाद ट्यूबेल पर रात्रि में मौका देखकर सुनहरी, वीतेश उर्फ लालू पण्डित और पप्पू ने मिलकर गोपाल सिंह के सिर पर वार करते हुए उसकी हत्या कर दी. गोपाल सिंह और अन्य तीनों लोग आपस में गहरे मित्र थे, लेकिन पैसे हड़पने के लालच में इन लोगों ने मिलकर गोपाल सिंह की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद मृतक गोपाल सिंह के शव को गांव के बाहर मंदिर के पास फेंक दिया गया. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के उपरान्त उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडे को बरामद किया गया है. घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को भी पुलिस द्वारा बरामद किया जा चुका है.