उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

26 जनवरी 2020 तक कासगंज के 20 गांव घोषित किये जाएंगे आदर्श गांव - Pradhan Mantri Adarsh Gram Yojana

यूपी के कासगंज के 20 गांवों को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 26 जनवरी 2020 तक आदर्श गांव घोषित किया जाना है. इसके लिए ग्राम पंचायत, समाज कल्याण, बेसिक शिक्षा, पेयजल आदि विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और गांव के ग्राम प्रधान-सचिव को प्रशिक्षण दिया गया.

20 गांव घोषित किये जाएंगे आदर्श गांव.

By

Published : Aug 30, 2019, 8:13 AM IST

कासगंज:जिले के 20 गांवों को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत आदर्श गांव घोषित किया जाना है. इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया. जिला स्तरीय, विकासखंड एवं ग्राम स्तरीय अधिकारियों-कर्मचारियों को नामित कार्यदायी संस्था द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में उन सभी गांव के प्रधानों और सचिवों ने भी भाग लिया, जिनको 20 जनवरी 2020 को आदर्श गांव घोषित किया जाना है.

20 गांव घोषित किये जाएंगे आदर्श गांव.


आदर्श गांव बनाये जाने को लेकर सीडीओ ने दी ये जानकारी-

  • यह योजना प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के नाम से लागू हुई है.
  • इस योजना को पहले ग्राम विकास विभाग देखता था.
  • अब इस योजना को सफल बनाने की जिम्मेदारी समाज कल्याण विभाग की है.
  • कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में बड़े स्तर पर 20 गांव के प्रधानों को ट्रेनिंग दी गई.
  • इसमें ग्राम पंचायत, समाज कल्याण, बेसिक शिक्षा, पेयजल आदि विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.
  • आदर्श गांव की परिभाषा के अनुसार स्वास्थ्य, पेयजल, स्कूल, आंगनबाड़ी आदि की सुविधाएं बेहतर हो.
  • इससे ग्रामीणों की आय में वृद्धि के साथ उन गांव का विकास हो.
  • 26 जनवरी 2020 तक इन गांवों को आदर्श गांव घोषित किया जाएगा.

पढ़ें:- बुलंदशहरः प्रधानमंत्री आदर्श गांव योजना में 20 गांव बनाए जाएंगे मॉडल विलेज

प्रशिक्षण में डीसी मनरेगा आरएस यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) शंकरलाल, डीपीआरओ, एलडीएम, बीएसए, दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम सहित अन्य संबंधित अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी और चयनित 20 गांव के ग्राम प्रधान, सचिव उपस्थित रहे.


सभी संबंधित अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप चयनित 20 ग्रामों में अपनी विभागीय योजनाओं, कार्यक्रमों का संचालन अच्छे ढंग से करें. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना को सफल बनाएं. इस काम में कोई भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी.
-डॉ. दिनेश कुमार सिंह, सीडीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details