कासगंज:जनपद में ऊंची जाति के लोगों की दबंगई के चलते एक परिवार ने गांव से पलायन करने की चेतावनी दी है. परिवार के सदस्य ने बताया कि की ऊंची जाति के लोग अक्सर उन्हें परेशान करते है. बाहर आने-जाने के लिए भी परेशान है. इसीलिए हमे गांव से पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. मामला जनपद के थाना सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम नरदोली का है.
दबंगों की दबंगई से परेशान परिवार ने दी पलायन की चेतावनी - परिवार ने दी पलायन की चेतावनी
जनपद के थाना सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम नरदोली निवासी देव सिंह के परिवार ने ऊंची जाति के लोगों से परेशान हो कर गांव से पलायन करने की चेतावनी दी है. जिलाधिकारी ने पुलिस एसपी को तत्काल जांच करने के आदेश दिए है.
थाना सिकंदरपुर वैश्य के ग्राम नरदौली के रहने वाले देव सिंह का कहना है कि कुछ दिन पहले खेत से वापस घर लौटते समय गांव के ही ठाकुर जाति के दबंग लोगों ने उनके साथ मारपीट की थी. थाना सिकंदरपुर वैश्य में नन्हे उर्फ मेहताब पुत्र राजवीर सिंह, महेश, राकेश, पप्पू पुत्र रामवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद भी आए दिन यह लोग उसके साथ मारपीट करते हैं रास्ता निकलना दूभर हो गया है. इसके चलते उसने अब गांव छोड़ने का मन बना लिया है.
यह भी पढ़ें-युवक पर बरपा दबंग का कहर, मारपीट का वीडियो वायरल
वहीं, महिला अनीता ने बताया कि दबंगों ने पिछले दिनों उसके साथ मारपीट की थी. वह कभी चाचा को मारते है, कभी देवर को. इन लोगों ने पहले मेरे पति को मारा फिर उन्हें मरा जानकर खंती में डालकर छोड़ गए थे. आए दिन रास्ता घेर कर मारपीट करते हैं, रास्ता निलकला दूभर हो गया है. अब हम सब पूरा परिवार रोज-रोज की इस मारपीट से तंग आ गए हैं. फिलहाल अभी हम सब लोग रिश्तेदारी में जा रहे हैं. अगर ऐसी ही स्थिति रही तो अपनी जमीन, जायदाद, मकान बेचकर गांव छोड़कर चले जाएंगे. गांव छोड़ना हमारी मजबूरी है, क्योंकि हमें न्याय नहीं मिल रहा है और दबंग लगातार जुल्म कर रहे हैं. जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि मामले की जांच के लिए क्षेत्राधिकारी पटियाली रामकृष्ण तिवारी और उपजिलाधिकारी प्रेम नारायण सिंह को मौके पर भेजा गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप