कासगंज: जिले में गुरुवार को व्यापारियों और समाज सेवियों ने शराब तस्करों के हमले में शहीद हुए पुलिस के जवान देवेंद्र को मोमबत्तियां जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं हमले में घायल दारोगा के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.
कासगंज के शहीद सिपाही को व्यापारियों ने दी श्रद्धांजलि - कासगंज पुलिस
कासगंज में व्यापारियों और समाज सेवियों ने शराब तस्करों के हमले में शहीद हुए पुलिस के जवान देवेंद्र को श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही वहीं हमले में घायल दारोगा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
शहरवासियों ने शहीद सिपाही देवेंद्र को दी श्रद्धांजलि
जिले के सिढ़पुरा में नगर पंचायत चेयरपर्सन प्रतिनिधि और समाजसेवी मिथुन गुप्ता ने व्यापारियों और समाजसेवियों के साथ मिलकर शराब तस्करों के हमले में हुए शहीद सिपाही देवेंद्र को मोमबत्तियां जला कर एवं मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं घायल दारोगा अशोक पाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
आपको बता दें कि विगत 9 फरवरी को कासगंज की सिढ़पुरा कोतवाली क्षेत्र के नगला धीमर (नगला भिकारी) में दारोगा अशोक पाल और सिपाही देवेंद्र शराब तस्करों का निशाना बने थे. जिसमें सिपाही देवेंद्र की मौत हो गई थी, वहीं दारोगा अशोक पाल गंभींर रूप से घायल हो गए थे. जिनका अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.