उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: ट्रांसफार्मर में लगी आग, विद्युत व्यवस्था चरमराई - kasganj fire department

उत्तर प्रदेश के कासगंज शहर के एरिया में दो ट्रांसफार्मरों में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.

etv bharat
ट्रांसफार्मर में लगी आग.

By

Published : Jun 9, 2020, 3:25 AM IST

कासगंज: शहर के दो अलग-अलग स्थानों पर आग का कहर देखने को मिला है. नदरई गेट और पीर छल्ला इलाके में शॉर्ट-सर्किट से दो ट्रांसफार्मरों में आग लग गई. आग लगने से आप-पास स्थित घरों में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद इलाके के लोगों ने मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मश्ककत के बाद आग पर काबू पाया.

दमकल कर्मियों ने बुझाई आग
ट्रांसफार्मर में आग लगने की पहली घटना शहर के नदरई गेट पुलिस चौकी के बाहर की है. यहां रखे ट्रांसफार्मर में अचानक शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते पूरे ट्रांसफार्मर को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.

बिजली विभाग ट्रांसफार्मर को सही करने में जुटा
वहीं दूसरी घटना शहर के पीर छल्ला इलाके की है, जहां ट्रांसफार्मर में अचानक आग गई. ट्रांसफार्मर में लगी विद्युत केबल जलकर राख हो गई, जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. अनान-फानन में स्थानीय लोगों के साथ मिलकर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details