कासगंज:जनपद में 20 जनवरी से 26 जनवरी तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत गुरुवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया.
कासगंज: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण
यूपी के कासगंज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया. अभियान के दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया.
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण
बालक और बालिका में भेद नहीं करना है. जब किशोरियों की हम देखभाल करेंगे तब एक स्वस्थ गर्भवती महिला का निर्माण होगा और तब वह स्वस्थ बच्चे को जन्म देगी, तो चाहे वह बेटा हो या बेटी दोनों स्वस्थ रहेंगे.
-श्यामा मिश्रा, बाल विकास एवं पुष्टाहार अधिकारी