उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण

यूपी के कासगंज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया. अभियान के दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया.

etv bharat
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण

By

Published : Jan 24, 2020, 2:32 AM IST

कासगंज:जनपद में 20 जनवरी से 26 जनवरी तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत गुरुवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिया प्रशिक्षण
कार्यक्रम के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गयाबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता सप्ताह के चलते गुरुवार को बाल विकास एवं पुष्टाहार अधिकारी श्यामा मिश्रा ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण दिया. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ-साथ ग्रामीण महिलाओं और बालिकाओं ने भी हिस्सा लिया और अभियान के समर्थन में पोस्टर पर हस्ताक्षर किए.

बालक और बालिका में भेद नहीं करना है. जब किशोरियों की हम देखभाल करेंगे तब एक स्वस्थ गर्भवती महिला का निर्माण होगा और तब वह स्वस्थ बच्चे को जन्म देगी, तो चाहे वह बेटा हो या बेटी दोनों स्वस्थ रहेंगे.
-श्यामा मिश्रा, बाल विकास एवं पुष्टाहार अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details